प्रफुल चव्हाण,इन इंडिया लाइव
पणजी, दि.5 कांग्रेस की कार्यकर्ता और महिला अधिवक्ता दिया शेटकर ने भाजपा विधायक पर सामूहिक दुष्कर्म की धमकी देने का आरोप लगाया है। दिया शेटकर ने पणजी में पुलिस से शिकायत करते हुए कहा है कि भाजपा विधायक सुभाष शिरोड़कर के संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पर उन्हें सामूहिक दुष्कर्म की धमकी दी जा रही है। उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके यह धमकी दी है। साथ ही उसने अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि वह शिरोड़कर का समर्थक है।
दिया शेटकर ने कहा, 'शिरोड़कर का समर्थक इतने निचले स्तर पर उतर आया कि उसमे मुझे सामूहिक दुष्कर्म की धमकी दे दी।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने इस बारे में पणजी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। मैं पुलिस से अनुरोध करती हूं कि वह गंभीरता के साथ इस मामले की जांच करे। इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में महिला की मर्यादा की रक्षा होनी चाहिए।' हालांकि शिरोडकर की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई भी बयान नहीं आया है।
बता दें कि अक्टूबर में गोवा विधानसभा में सिरोदा से कांग्रेस सांसद के रूप में पद छोड़ने के बाद शिरोडकर भाजपा में शामिल हो गए थे। वही भाजपा के प्रदेश महासचिव सदानंद शेत तनवड़े ने कहा कि मैं शिकायत के बारे में नहीं जानता लेकिन इस मामले का पता लगाकर रहूंगा

No comments:
New comments are not allowed.