रेल्वे कर्मचारीकी जलाई कार, सारी घटना सीसी टीव्ही मे कैद - In India Live

Breaking News

01/12/2018

रेल्वे कर्मचारीकी जलाई कार, सारी घटना सीसी टीव्ही मे कैद

  
रेजिल मेनन,इन इंडिया लाईव

मुंबई: दि.1 डिसेंबर 2018,
कल्याण रेल्वे  स्टेशन के नजदीक सिनियर सेक्शन इंजिनियर सिग्नल टेलीकॉम ऑफिस  के सामने,एक झायलो कार खड़ी थी,देर रात एक अज्ञात व्यक्तीने कार को आग लगा दी.आग लगाने वाले वेक्तिने इंजिनियर ऑफिस के अंदर बने एक स्टाप रूम के बाहर एक 'पेपर प्लेट' पर संदेश लिखा है.जिसमे लिखा है,चलो रेल्वे कोर्ट
"आप के सरकारी अधिकारी ने हमे बरबाद किया है, वही उसके खिलाफ करवाई करो,नही तो मैं आपको भी नही छोडूंगा,मे एक गरीब इंसान हु,दो पैसे कमाए आधा बचाया वोह पैसा मैं दफन करके रखा था,वो पैसा आर पी एफ  बता कर हड़प किया है,इसके लिए में आपके गाड़ी को आग लगता हूँ. मेरे 40 हजार मुझे वापस चाहिए"
यह गाड़ी रेलवे में काम करनेवाले संजय शिंदे नामक कर्मचारी की है.संजय शिंदे का कहना है कि,मैंने किसी के साथ इस तरह की कोई लेन देन नही की है.और मेरी गाड़ी जला ने वाला वेक्ति कोन है मुझे इस बारे में कोई जानकारी नही है. फिलालः कल्याण के महात्मा फुले पुलीस और रेल्वे
पुलिस ने मामला दर्जकर छान बिन सुरु कर दी है.

2 comments:

  1. Is that an parking area. People done have walking distance to walk.3-lane of rickshaw stand.its an smart city but ppl say worst city.

    ReplyDelete
    Replies
    1. This same things happen in ambernath. No walkable space no footpath.

      Delete