प्रफुल चव्हाण, इन इंडिया लाईव
मुंबई, दि. 30: जादूटोना विरोधी कानून के जनजागृति, प्रचार एवं प्रसार करने व इस कानून का अपेक्षित एवं उचित क्रियान्वयन करने के लिए जिलास्तर पर जिलाधिकारी एवं तहसील स्तर पर तहसिलदार की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायक मंत्री राजकुमार बडोले ने दि।
इस दौरान, सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायक विभाग के सचिव दिनेश वाघमारे एवं अन्य संबंधित अधिकारी भि उपस्थित थे।
बैठक में बडोले ने कहा कि, जादूटोना विरोधी कानून से समाज में होनेवाली धोखाधाड़ी को रोका जा सकता है। इस संदर्भ मे, समाज प्रबोधन कर, राज्य की सामान्य जनता के मन की शंका निवारण करना आत्यावश्यक है। विरासत मे मिली गलत धारणाओं के कारण जातियता, वर्ग विषमता, गटपंथों में आपसी द्वेष, स्त्री-पुरुष असमानता, दारिद्र्य ऐसी मानवता के लिए खतरनाक कुरीतीया, अभी भी समाज में प्रचलित है। इनमें बदलाव होना बहुत जरूरी है, और इसके लिए जादूटोना विरोधी कानून के प्रचार-प्रसार समेत इस कानून का उचित क्रियान्वयन होना आत्यावश्यक है।
बडोले, के अनुसार यह नवनिर्मित समिती, इन सामाजिक कुप्रथाओ और कुंठित विचारधाराओ को समाप्त करने व इस कानून की जनजागृति, प्रचार एवं प्रसार का क्रियान्वयन उचित रूप से करने की दिशा मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
मुंबई, दि. 30: जादूटोना विरोधी कानून के जनजागृति, प्रचार एवं प्रसार करने व इस कानून का अपेक्षित एवं उचित क्रियान्वयन करने के लिए जिलास्तर पर जिलाधिकारी एवं तहसील स्तर पर तहसिलदार की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायक मंत्री राजकुमार बडोले ने दि।
इस दौरान, सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायक विभाग के सचिव दिनेश वाघमारे एवं अन्य संबंधित अधिकारी भि उपस्थित थे।
बैठक में बडोले ने कहा कि, जादूटोना विरोधी कानून से समाज में होनेवाली धोखाधाड़ी को रोका जा सकता है। इस संदर्भ मे, समाज प्रबोधन कर, राज्य की सामान्य जनता के मन की शंका निवारण करना आत्यावश्यक है। विरासत मे मिली गलत धारणाओं के कारण जातियता, वर्ग विषमता, गटपंथों में आपसी द्वेष, स्त्री-पुरुष असमानता, दारिद्र्य ऐसी मानवता के लिए खतरनाक कुरीतीया, अभी भी समाज में प्रचलित है। इनमें बदलाव होना बहुत जरूरी है, और इसके लिए जादूटोना विरोधी कानून के प्रचार-प्रसार समेत इस कानून का उचित क्रियान्वयन होना आत्यावश्यक है।
बडोले, के अनुसार यह नवनिर्मित समिती, इन सामाजिक कुप्रथाओ और कुंठित विचारधाराओ को समाप्त करने व इस कानून की जनजागृति, प्रचार एवं प्रसार का क्रियान्वयन उचित रूप से करने की दिशा मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
No comments:
Post a Comment