प्रफुल चव्हाण,इन इंडिया लाईव
मुंबई, दि. 16 : भाबीजी घर पर है' और 'तुझसे हैं राब्ता' इस टीवी धारावाहिक के निर्माताओं को संबंधित एपिसोड से राजकीय पार्टी के लिए लाभदायक हो, ऐसा आक्षेपार्ह मजकूर एपिसोड से बाहर करने एवं समाज माध्यम,इलेक्ट्रॉनिक माध्यम समेत किसी भी प्रकार के माध्यमों पर आक्षेपार्ह मजकूर समावेशित एपिसोड उपलब्ध नहीं रहेगा, इस बात की दक्षता लेने के आदेश मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने दी है। साथ ही इस प्रकार का विज्ञापन स्वरुप मजकूर होने पर सक्षम प्राधिकारी की ओर से पूर्व प्रमाणित किए बगेर प्रसारित न करने के आदेश भी दिए है। इसके अलावा इस धारावाहिक के निर्माताओं को आदर्श आचार संहिता के प्रावधान और भारत चुनाव आयोग के अन्य निर्देशों का सूक्ष्मता से पालन करने की सक्त ताकीद दी गई है।
मुंबई, दि. 16 : भाबीजी घर पर है' और 'तुझसे हैं राब्ता' इस टीवी धारावाहिक के निर्माताओं को संबंधित एपिसोड से राजकीय पार्टी के लिए लाभदायक हो, ऐसा आक्षेपार्ह मजकूर एपिसोड से बाहर करने एवं समाज माध्यम,इलेक्ट्रॉनिक माध्यम समेत किसी भी प्रकार के माध्यमों पर आक्षेपार्ह मजकूर समावेशित एपिसोड उपलब्ध नहीं रहेगा, इस बात की दक्षता लेने के आदेश मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने दी है। साथ ही इस प्रकार का विज्ञापन स्वरुप मजकूर होने पर सक्षम प्राधिकारी की ओर से पूर्व प्रमाणित किए बगेर प्रसारित न करने के आदेश भी दिए है। इसके अलावा इस धारावाहिक के निर्माताओं को आदर्श आचार संहिता के प्रावधान और भारत चुनाव आयोग के अन्य निर्देशों का सूक्ष्मता से पालन करने की सक्त ताकीद दी गई है।
अॅण्ड टीवी' इस टीवी चैनल पर दि. 4 और 5 अप्रैल, 2019 को प्रसारित 'भाभीजी घर पर है!' और 'झी टीवी' इस चैनल पर दि. 2 अप्रैल, 2019 को प्रसारित'तुझसे हैं राब्ता' इस धारावाहिक के एपिसोड में सरकार की एवं भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व से संबंधित प्रचार और विज्ञापन होने से संबंधित शिकायत काँग्रेस पार्टी की ओर से मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की ओर से की गई थी।
मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने काँग्रेस पार्टी की शिकायत के मद्देनज़र 'भाभीजी घर पर है!' के प्रोडक्शन हाउस (निर्मितीगृह) ‘एडीट II प्रॉडक्शन्स’ के बेनीफर कोहली एवं संजय कोहली और तुझसे हैं राब्ता' के प्रोडक्शन हाउस ‘फूल हाऊस मीडिया’ के सोनाली पोतनीस और अमीर जाफर को नोटिस देखर आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई क्यों न की जाए, इस पर जवाब (खुलासा) मांगा गया था।
इन दोनों प्रोडक्शन हाउस के निर्माताओं ने दिए खुलासा और धारावाहिक से संबंधित एपिसोड का चित्रीकरण देखने के बाद धारावाहिक का मजकूर यह विशिष्ट राजकीय पार्टी और उनके नेताओं की कामगिरी का विज्ञापन करनेवाला और उसका मतदाताओं पर प्रभाव पडता हो,ऐसे निदर्शन में आया है। साथ ही निदर्शन में आया की, यह मजकूर पूर्व प्रमाणित नहीं कराया गया है। इस एपिसोड के मजकुर के कारण आदर्श आचार संहिता के नियम और प्रावधान का उल्लंघन हुआ है, यह स्पष्ट हुआ है।
इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिलीप शिंदे ने इस धारावाहिक के संबंधित एपिसोड से आक्षेपार्ह मजकूर निकाला जाए एवं आक्षेपार्ह मजकूर का संबंधित एपिसोड किसी भी माध्यमों पर उपलब्ध न हो, इस पर ध्यान देने के आदेश दिए है। आदर्श आचारसंहिता के अवधि में किसी भी राजकीय पार्टी, उम्मीदवार को लाभदायक हो, इस प्रकार का मजकूर प्रसारित नहीं करने के आदेश दिए गए है। अगर इसका विज्ञापन करना हो, तो मजकूर पूर्व प्रमाणित किया जाए। आदर्श आचारसंहिता के प्रावधान और भारत चुनाव आयोग के अन्य निर्देशों का सूक्ष्मता से पालन करें,यह सक्त ताकीद भी इस मालिक के निर्माताओं को दी गई है।

No comments:
Post a Comment