प्रफुल चव्हाण,इन इंडिया लाईव
मुंबई, दिसंबर 4: उपभोक्ताओं को नियामानुसार तय मानक दर की अपेक्षा बिजली का बिल बढ़ा कर देने की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र विद्युत विनियामक आयोग (एम.ई.आर.सी.) ने बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड को नोटिस जारी करके 24 घंटे के अंदर इस बारे में स्टष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड कंपनी की ओर से बिजली की आपूर्ति करने वाले क्षेत्रों में 1 सितंबर से बिजली की कीमत में संशोधन किया है। उसके अनुसार अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड को औसतन 0.24 प्रतिशत बिजली शुल्क बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई है।
लेकिन अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड कंपनी की ओर निर्धारित दर की अपेक्षा काफी ज्यादा दर से बिलजी का बिल भेजा जा रहा है। इस बारे में समाचार पत्रों और प्रसार माध्यमों में कई समाचार प्रकाशित हुए हैं। महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग ने मीडिया में आई इन खबरों को गंभीरता से लिया है। इलेक्ट्रिक मीटर में दर्ज खपत के अनुसार बिल भेजने की बजाय औसत बिल भेजने से उपभोक्ताओं में खासी नाराजगी देखी जा रही है।
इस संबंध में वस्तुस्थिति का त्वरित संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड कंपनी को को नोटिस जारी किया है और कंपनी को 24 घंटे के अंदर इस बारे में स्टष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
No comments:
Post a Comment